मंगलवार, 12 मार्च 2019

फेसबुक अकाउन्ट कैसे बनाएँ ?

नोट: फेसबुक अकाउंट बनाने के लिए आपकी उम्र कम से कम 13 साल होनी चाहिए। 


नया फेसबुक खाता बनाना बहुत ही आसान हैं। चलिए अब देखते हैं की फेसबुक खाता बनाया कैसे जाता हैं, ठीक हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

आपको सिर्फ नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना हैं। जो की बहुत ही आसान हैं।



facebook account kaise banaye
facebook account kaise banaye

नया फेसबुक खाता बनाने के लिऐ

1. यहाँ पर कलि्क करे : फेसबुक
2. सबसे पहले अपना नाम और उपनाम टाइप करे।
3. फिर अपना मोबाइल नम्बर डाले।
4. फिर अपना नया पासवर्ड डालें।
5. इसके बाद अपना जन्मदिन सिलेक्ट करें।
6. अब आखिर में अपना जेंडर सिलेक्ट करें।

(● सुचना : साइन अप करने से पहले गोपनीयता और शर्तें पढ़ें और फिर आगे बटन क्लिक करें। यदि आप गोपनीयता और शर्तों से सहमत नहीं हैं, तो आप फेसबुक खाता बनाना जारी रखने में सक्षम नहीं होंगे।)

7. और लास्ट में साइन अप बटन पर क्लिक करें। 

बस अब हो गया। साइन अप करने पर तुरंत आपको अभी बनाये गए अपने फेसबुक अकाउंट के पेज पर ले जाया जाता हे। वहां से, आप अपने खाते में बाकी की सारी माहिती डाल सकते हैं।

अगर आपको मेरा यह ब्लॉग पसंद आया तो इसे शेयर जरूर करे। ताकि दूसरे लोगो को भी सिखने का मौका मिले।


आपका सुक्रिया।

शुक्रवार, 27 जुलाई 2018

जीमेल अकाउंट कैसे बनाएं ?



नया जीमेल खाता बनाना बहुत ही आसान हैं। और इस टेक्नोलॉजी युग में यह बहुत ही उपयोगी प्रमाण होता हैं । जीमेल गूगल मेल के नाम से भी जाना जाता हैं। यह एक इलेक्ट्रॉनिक मेल हैं। चलिए अब देखते हैं की जीमेल खाता बनाया कैसे जाता हैं, ठीक हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

आपको सिर्फ नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना हैं। जो की बहुत ही आसान हैं।


how to create gmail account
gmail-account-kaise-banaye


नया जीमेल ईमेल खाता बनाने के लिए:

1. यहाँ पर क्लिक करे Create Your Gmail Account
2. सबसे पहले अपना नाम और उपनाम टाइप करे।
3. फिर नीचे अपना उपयोगकर्ता (यूजरनाम) नाम टाइप करे।

 (आपका जीमेल ईमेल पता आपका उपयोगकर्ता नाम "@ gmail.com" होगा। उदाहरण के लिए, यदि आपका जीमेल उपयोगकर्ता नाम "example" है, तो आपका जीमेल पता "example@gmail.com है।)

 (● सुचना : अगर आपका टाइप किया गया यूजरनाम पहले से उपयोग हो चूका होगा तो आप वह नाम फिर से उपयोग नहीं कर पाएंगे।)

4. अपना नया पासवर्ड टाइप करे दो बार, पहली बार पासवर्ड में फिर दूसरी बार पासवर्ड की पुष्टि के लिए।

(● सुचना : ध्यान रखना पासवर्ड आसान नहीं होना चाहिए ! उसमे आप अक्षरों, संख्याओं और चिह्नों के मिश्रण वाले 8 या उससे अधिक वर्णों का इस्तेमाल करें।)

5. अब आगे का यानी नेक्स्ट का बटन क्लिक करे ।

6. फिर अपना मोबाइल फोन नंबर और वैकल्पिक ईमेल पता दर्ज करें। गूगल आपकी गोपनीयता की सुरक्षा के लिए और खोए गए पासवर्ड को पुनर्प्राप्त करने की अनुमति देने के लिए इस जानकारी का उपयोग करता है।

7. आगे अपनी जन्मतिथि और लिंग दर्ज करें।

8. आगे का बटन क्लिक  करे।

9. आपको अपना फोन नंबर सत्यापित करने के लिए कहा जाता है। यदि आप चाहें तो आप इस चरण को छोड़सकते हैं।

10. गोपनीयता और शर्तें पढ़ें और फिर मैं जारी रखने के लिए सहमत हूं का बटन क्लिक करें।

(● सुचना : यदि आप गोपनीयता और शर्तों से सहमत नहीं हैं, तो आप जीमेल खाता बनाना जारी रखने में सक्षम नहीं होंगे।)

11. बस अब हो गया। एक बार जब आप में सहमत हूँ का बटन क्लिक करते हैं की तुरंत आपको अभी बनाये गए अपने जीमेल अकाउंट के पेज पर ले जाया जाता हे। वहां से, आप अपने खाते में साइन इन कर सकते हैं, अपनी व्यक्तिगत जानकारी प्रबंधित कर सकते हैं और अपनी खाता वरीयताओं को सेट कर सकते हैं।

अगर आपको मेरा यह ब्लॉग पसंद आया तो इसे शेयर जरूर करे। ताकि दूसरे लोगो को भी सिखने का मौका मिले.

आपका सुक्रिया।

फेसबुक अकाउन्ट कैसे बनाएँ ?

नोट: फेसबुक अकाउंट बनाने के लिए आपकी उम्र कम से कम 13 साल होनी चाहिए।   नया फेसबुक खाता बनाना बहुत ही आसान हैं। चलिए अब देखते हैं की फे...